रविवार, 3 अक्टूबर 2010

संडे मूड: घर में कीजिए आउटिंग

सर्दी आने वाली हैं। मौसम ठंडा होगा, पारा गिरेगा, गिरता जाएगा। इतना कि सूरज भी आंख चुराता लगेगा। इस कड़ाकेकी सर्दी में संडे। दोनों का जोड़ नहीं बैठता। एक आउटिंग का दिन तो दूसरा आउटिंग को बर्बाद करने का कारण। ऐसे में वीक डेज को क्या करें। ठिठुरते हुए बाहर कौन जाए। तौबा-तौबा! तो क्यों न घर में ही आउटिंग की जाय। कैसे! हम आपको बताते हैं।आउटिंग के लिए क्या चाहिए होता है। अच्छा खाना, मनोरंजन के साथ खेलकूद और खुली जगह। अच्छा खाना घर से बेहतर कहां मिल सकता है। घर में आउटिंग है तो खाना अच्छे के साथ गर्म भी होगा। खेलने के लिए इनडोर गेम्स कैसे रहेंगे। आपने लूडो कब से नहीं खेला। लूडो, सांप-सीढी, कैरम जैसे इनडोर गेम्स निकाल लीजिए और पूरे परिवार की दो-चार टीमें बना लीजिए। हो गया खेल का इंतजाम। इनडोर गेम्स में कुछ परिवर्तन कर इनको अधिक मजेदार बनाया जा सकता है। जैसे लूडो में एक पासे के स्थान पर दो पासे इस्तेमाल कीजिए। दो छह आए तो एक बार और पासा फेंकें, तीन बार दोनों पासों में छह आ गए बाजी भड्डï। कैरम में भी कुछ नये नियम बनाए जा सकते हैं। ब्लैक एंड व्हाइट खेलिए। आपकी व्हाइट गोटी हैं तो विपक्षी की व्हाइट गोटी को निशाना बनाइए। जिसने दूसरे की सारी गोटी ले लीं वो जीता। संबंधित नियम परस्पर सहमति से तय कीजिए। मनोरंजन के लिए डीवीडी प्लेयर है ना। बरामदे में टीवी और डीवीडी ले आइये। तसले में आग जलाइये और तापते एवं मूंगफली चबाते हुए राकी सीरीज की फिल्मों का आनंद लीजिए। एक्शन पसंद नहीं है तो होम अलोन और वेडिंग क्रेसर जैसी हालीवुड की डब की हुई फिल्में हैं। ये भी नहीं चाहिए तो बालीवुड तो है ही।
#########स्नैक्स और भोजन#######
सुबह आलू के परांठे
दोपहर में भल्ले
शाम को नमकीन और मीठे चीले
आलू मैथी की सब्जी और हरी चटनी के साथ चुपड़ी कुरकुरी रोटी
#########इनडोर गेम्स########
लूडो, सांप-सीडी, कैरम
राकी सीरीज, होम अलोन, वेडिंग क्रेसर और हिंदी मूवीज
-रात में बरामदे में तापते हुए मूंगफली केसाथ चटपटी बातें

कोई टिप्पणी नहीं: