चीदंबरम जी को टीवी पर आईपीएल के देश से बाहर जाने के बारे में सफाई देते देख अच्छा लगा! आम आदमी की भावनाओं का ख्याल रखते हुए देश का होम मिनिस्टर टीवी पर बयान दे रहा है! एक सुखद अहसाश! लेकिन कुछ ही समय को ! होम मिनिस्टर साहब कांग्रेस के विरोधियों को जबाव देने aaye थे न की आम आदमी के लिए! कुछ समय बाद उन्होंने चुन चुन कर भाजपा और वीरोधियों को बुरा भला कहा और आईपीएल के देश से बाहर जाने में सरकार की असमर्थता जता दी!
लोकतंत्र के महाकुम्भ आम चुनाव के समय देश में खेल के एक बड़े आयोजन की तारीखों में पिरवर्तन न िकए जाने के कई निहितार्थ रहे! आईपीएल आयोजन से जुड़े लोगों को देश में चुनाव से कोई मतलब नहीं हैं! ये लोग देश के देशवासी तो हैं लेकिन देश के मतलब से इनको कोई मतलब नहीं। अम्बानी, शाहरुख, ललित मोदी, प्रीटी ........ जैसे लोग वोट तो डालने जाते नहीं ये सभी बड़े लोग हैं और बड़े लोगों से जन पहचान। ऐसे में इनसे सख्ती कैसे बरतें !
हालाँकि एक सलाह है की होम मिनिस्टर साहब उनसे कहो बेटा अभी वोट डालो बल्ला बाद में घुमाना । बाबा राहुल और सोiनया, प्राइम मिनिस्टर मनमोहन .......... सुन रहे हैं क्या ।
मंगलवार, 24 मार्च 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)
